जबलपुर। सिहोरा थाना अंतर्गत स्टेडियम में दो पक्ष पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सोनू कोल 24 वर्ष निवासी हड्डा मोहल्ला सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम लगभग 7 बजे स्टेडियम के सामने बैठा था वहीं पर मोहल्ले का अट्टू कोल भी बैठा था, जो नशे की हालत में था जिसने पत्थर से हमला कर उसे चोट पहुंंचा दी। वहीं अंकित कोल 21 वर्ष निवासी हडहा मोहल्ला सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मजदूरी करता है। मोहल्ले का सोनू कोल नशे की हालत में था जिसने हाथ मुक्कों से मारपीट करने उस पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसे चोटेंं आ गई।