सटोरिया दिन्नू पकड़ाया, सरगना बल्लू फरार

जबलपुर। क्राइम ब्रांच एवं गढ़ा पुलिस ने दुर्गा मंदिर के पीछे गंगासागर तालाब के पास शातिर सटोरिये बल्लू केवट के सट्टे के अड्डे पर दबिश दी। सट्टा लिखते सटोरिए दिन्नू उर्फ दिनेश विश्वकर्मा को तो पुलिस ने दबोच लिया लेकिन सरगना बल्लू इस बार भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मौके से नगद 6 हजार 40 रूपये जप्त किए गए।

टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर के पीछे गंगासागर तालाब के पास बल्लू केवट लडके लगवाकर सट्टा लिखवाते हुये सट्टा खिला रहा है सूचना पर घेराबंदी कर  दिन्नू उर्फ दिनेश विश्वकर्मा 40 वर्ष निवासी शिवनगर थाना मदनमहल को पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर बल्लू केवट के कहने पर सट्टा पट्टी लिखना जिसके एवज में बल्लू केवट द्वारा 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देना बताया , आरोपी दिन्नू उर्फ दिनेश विश्वकर्मा के कब्जे से 6 सट्टा पट्टी, 6 हजार 40 रूपये, जप्त किए गए। सटोरिये बल्लू केवट की तलाश जारी है।

Next Post

सूने मकान से जेवर ले उड़े चोर

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत बदनपुर पहाड़ी में चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक श्रीमती […]

You May Like