जिले में स्टेट फण्ड से 37 कार्यों के लिए क्षेत्र विकास निधि से 16.83 करोड़ रुपए मंजूर
नवभारत न्यूज
रीवा, 21 अगस्त, सांसद जनार्दन मिश्र के विशेष प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में 37 निर्माण कार्य मंजूर किए गए हैं. इनके लिए क्षेत्र विकास निधि के स्टेट फण्ड से 16 करोड़ 83 लाख 23 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है. इन कार्यों में विकासखण्ड रीवा में एक, रायपुर कर्चुलियान में एक सिरमौर में 13 तथा गंगेव में 22 निर्माण कार्य शामिल हैं. इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि विकासखण्ड रीवा में रीवा बजरंगपुर डीही नैकिन रोड में सडक़ निर्माण तथा रायपुर कर्चुलियान में इटौरा में परशुराम आश्रम में सीसी रोड, नाली निमा्रण तथा पेवर ब्लॉक चबूतरा का निर्माण कार्य शामिल है.
डॉ सोनवणे ने बताया कि सिरमौर विकासखण्ड में ग्राम जुड़वानी से भलुहा आदिवासी बस्ती तक ग्रेवल रोड निर्माण, बनकुइयाँ-पटेहरा रोड में कुशवाहा मार्ग तक ग्रेवल रोड निर्माण, जदुआ सेमरिया से भटिया आदिवासी बस्ती तक ग्रेवल रोड निर्माण एवं ग्राम पंचायत थनवरिया में लल्लू कोल के घर से भटहा तालाब तक सडक़ निर्माण शामिल है. इसी विकासखण्ड में ग्राम पंचायत झिरिया में चौरा नहर की पटरी से खैर-लभौली तक ग्रेवल रोड निर्माण, ग्राम खड्डा में मुख्य सडक़ से पैपखरा टोला में भीमसेन पाण्डेय के घर तक ग्रेवल रोड निर्माण तथा हर्दीकला में बस्ती से हर्दीखुर्द सडक़ तक ग्रेवल रोड निर्माण शामिल है. सिरमौर विकासखण्ड में ही पटना में शिवघाट से अमरकक्ष तक तीन किलोमीटर जीएसबी रोड, मटीमा में प्रधानमंत्री सडक़ से बजरहा टोला तक तीन किलोमीटर तक जीएसबी रोड, शुकवार-मऊ रोड में प्रधानमंत्री सडक़ का 700 मीटर डामरीकरण, अधिवक्ता संघ सिरमौर के उपयोग के लिए न्यायालय परिसर में भवन निर्माण, मुख्य मार्ग से कबरा बस्ती तक बीटी रोड निर्माण तथा बगढा पिढि़हा से गुहिया हिनौता तक 2.5 किलोमीटर जीएसबी रोड निर्माण शामिल है.