ग्वालियर। संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह आज मतदान के दौरान वार्ड 31 में लोको पर पहुंचे और टेबल पर बैठ कर कार्यकर्ताओ से संवाद किया l
इस अवसर पर ग्वालियर विधानसभा प्रभारी अरुण , उदय अग्रवाल, राजू सेंगर, जबर सिंह, हरीश यादव, भवानी, रवि चौहान, सुनील मराठा, राजू पलैया, अशोक अग्रवाल, पूरन सिंह भदौरिया, नवीन शर्मा, मनोज अग्रवाल उपस्थित थे