जिवन मे अध्यात्म ही मनुष्य को मोक्ष कि ओर ले जाता है – सरसंघचालक मोहन भागवत

नवभारत न्यूज

सौंसर 21 अगस्त- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सुबह सवा ग्यारह बजे के लगभग गृहस्थ आश्रम लोधीखेडा पहुंचे सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपने संक्षिप्त उदबोधन मे कहा कि, जिवन मे अध्यात्म ही मनुष्य को मोक्ष कि ओर ले जाता है. मनुष्य ने हमेशा अच्छे कार्य करना चाहीए साथ ही धर्म का पालन कर जिवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहीए.

अध्यात्म पर अपने विचार रखते हुए सरसंघचालक ने कहा कि, मनुष्य ने भगवान कि उपासना मे अपना ध्यान केन्द्रीत करना चाहीए तथा ईश्वर पर विश्वास कर अपने कार्य करते रहना चाहिए .इसके पूर्व सरसंघचालक ने बाबाजी महाराज के चरण पादुका का पुजन कर उनके जिवन पर आधारित पत्रिका का विमोचन किया.श्री भागवत ग्रामस्थ आश्रम मे करीब देढ घंटे रहे तथा भोजन ग्रहण करने के बाद सडक मार्ग से नागपुर के लिए रवाना हुए. जिले के सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व राज्यमंत्री नानाभाउ मोहोड, जिप. सदस्य संदीप मोहोड प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री नानाभाउ मोहोड ने शाॅल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सरसंघचालक का सम्मान किया.

—————————————————————

Next Post

हनुमना नगर परिषद में पीआईसी के चार सदस्यों ने दिया इस्तीफा

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा/हनुमना, 21 अगस्त, हनुमना नगर परिषद की राजनीति में आज अचानक उस समय नया मोड़ आ गया आया. जब पीआईसी के चार चार मेंबरों ने मुरमीकरण एवं सफाई कर्मचारी भुगतान में लाखों का घोटाला का […]

You May Like