राजस्थान भागने की फिराक में थे आरोपी
लूट के रकम के साथ चार लाख का माल जब्त
इंदौर: भंवरकुंआ पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का चंद घंटों में ही पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया माल के साथ ही चार लाख रुपए का अन्य सामान जब्त किया है. दोनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद राजस्थान भागने की फिराक में थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.भंवरकुआं पुलिस ने विशेष जूपीटर अस्पताल के पास रिंग रोड पर कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात का चंद घंटों में खुलासा कर दिया.
शनिवार की रात करीब आठ बजे, विशेष जूपीटर अस्पताल, तीन इमली रिंग रोड पर कलेक्शन एजेंट से 2 लाख 16 हजार रुपए और स्कूटर की लूट कर बदमाश फरार हो गए थे. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु की. जांच में सामने आया कि आरोपी 19 वर्षीय शिवम और 24 वर्षीय रोहित पूर्व में पीड़ित एजेंट के साथ काम कर चुके थे.
उन्हें यह जानकारी थी कि पीड़ित प्रतिदिन कैश कलेक्शन करता है और स्कूटर की डिक्की में पैसे रखता है. इसी के चलते दोनों आरोपियों ने कई दिनों तक रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया. घटना के दिन बदमाशों ने पीड़ित की स्कूटर को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया. इसके बाद आरोपी उसकी स्कूटर लेकर फरार हो गए, जिसमें कलेक्शन की नगदी रखी थी. लूट के बाद आरोपी राजस्थान घूमने जाने की योजना बना रहे थे.
लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय रोहित जो कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के गोम्मटगिरी से गिरफ्तार किया. जबकि 19 वर्षीय शिवम को हातोद स्थित शांति पॉर्क कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय जोन 04 आनंद यादव ने बताया कि इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी भंवरकुआं और उनकी टीम की अहम भूमिका रही. पुलिस अब आरोपियों से अन्य घटनाओं में संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ कर रही है.
लूट की रकम और वाहन बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की पूरी रकम दो लाख 16 हजार रुपए के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, और 4 लाख का मश्रूका बरामद किया. आरोपियों ने लूटी गई स्कूटर को बायपास पर खड़ा करने की बात कबूली, जिसकी तलाश जारी है.