जबलपुर: मप्र पावर ट्रांसमिशन कम्पनी में 4 लग्जरी कार अटैच करने के नाम पर नई कार क्रय करवाकर कूटरचित अनुबंध पत्र तैयार कर विश्वासतघात करते हुए जालसाजों ने 32 लाख रूपये हड़प लिए। लार्डगंज पुलिस ने अमानत में खयानत करने वालो के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है।
पुलिस के मुताबिक रविन्द्र कुमार वर्मा 33 वर्ष निवासी यादव कालोनी, संजय नगर, थाना लार्डगंज, ने लिखित शिकायत की कि 4 जुलाई 2024 को पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल चौधरी ने उसे पवन यादव एवं अंकित साहू से मिलवाया जिन्होंने म.प्र. पावर ट्रांसमिशन शक्ति नगर जबलपुर में हन्डा अमेज गाड़ी लगवाने की बात बताई जिसके बदले में उसे 22, 600 रूपये प्रतिमाह देने की बात कही।
दोनों गाडिय़ों का म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के नाम से कूटरचित अनुबंध तैयार कर उसकी छायाप्रति उसेे दी गई। वाहन किराये से लगाने के लिये कमीशन के रूप में 70 हजार रूपये रोहित सिंह एवं अंकित साहू के खाते में मोतीलाल चौधरी के माध्यम से जमा कराये। उसे 1 महीने किराया प्राप्त हुआ उसके पश्चात् अभी तक एक भी रूपये का भुगतान इन लोगों द्वारा नहीं किया गया है। बाद में पता चला कि रोहित सिंह परिहार नामक व्यक्ति जिससे मुलाकात अंकित एवं पवन के माध्यम से हुई थी जो कि अपने आपको म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड शक्ति नगर जबलपुर का अस्सिटेंट इंजीनियर बताता था कहता था कि पैसे कुछ दिनों बाद मिल जाएगे।
इस प्रकार पवन यादव व अंकित साहू एवं रोहित सिंह के द्वारा कूटरचित अनुबंध पत्र तैयार कर विश्वास में लेते हुए उसके साथ अमानत में खयानत कर लगभग 32 लाख रूपये हडपते हुये धोखाधड़ी की है। शिकायत पर अंकित साहू, रोहित सिंह एवं पवन यादव द्वारा म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी में 4 लक्जरी कार अटैच करने के नाम पर नई कार क्रय करवाकर अनुबंध पत्र तैयार कर एवं विश्वास में लेकर अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से अमानत में खयानत करते हुए धोखाधड़ी करना पाये पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी अंकित साहू 30 वर्ष निवासी आकाश विहार आई.टी.आई. के पीछे एवं पवन यादव 38 वर्ष निवासी संजय नगर यादव कालोनी को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी रोहित सिंह की तलाश जारी है।