बर्फीली हवाओं से गोते लगा रहा पारा, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री

शाजापुर, 15 दिसंबर. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही उत्तर-पूर्वी हवाओं ने शहर को कश्मीर बना दिया है. जिसके चलते यहां तापमान लगातार गोते लगा रहा है. रविवार को नगर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 5.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम के यही हाल हैं. इसके पहले तापमान 10 डिग्री के आसपास ही पहुंच रहा था, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी न थमने से इसका असर नगर के मौसम पर भी पड़ रहा है, जिससे तापमान लगातार कम होता जा रहा है. शनिवार-रविवार की रात रिकॉर्ड तोड़ सर्दी ने सभी को कंपकंपा दिया, जिसके चलते फसलों और पेड़ों के पत्तों पर बर्फ की परत दिखाई दी, जिसने सर्दी के रौद्र रूप का एहसास कराया. मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि कुछ दिन अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद राहत मिल सकती है.

ये रखें सावधानी…

बीपी के मरीज सुबह बिस्तर तभी छोड़ें, जब धूप निकले. शरीर को पूरी तरह से गर्म कपड़ों से ढंक कर निकलें. श्वांस के मरीज शरीर ढांक कर रखें तथा आग न तापें तथा रूम हीटर का उपयोग न करें, रूम में ऑक्सीजन कम हो जाती है. मासूम बच्चों को सर्द हवाओं से बचाएं, क्योंकि उन्हें निमोनिया का खतरा बना रहता है. उन्हें गर्म कपड़ंों में ही रखें.

 

ऐसी सर्दी में सावधानी बरतें नगरवासी…

 

चिकित्सकों की मानें तो इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी मनुष्य के लिए बड़ा खतरा है. ब्लड प्रेशर के मरीज सुबह जल्दी न उठें और यदि नींद खुल भी जाए, तो बाहर न निकलें, क्योंकि इतने कम तापमान में हार्ट अटैक का खतरा अधिक रहता है. श्वांस के मरीजों को भी इस मौसम में खतरा रहता है तथा बच्चों व बुजुर्गों को इससे बचाना चाहिए, क्योंकि बच्चों में निमोनिया बहुत जल्दी हो जाता है.

 

जरूरतमंदों के लिए जुटाई राहत सामग्री…

 

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नगर पालिका द्वारा निराश्रितों व जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री जुटाई जा रही है. शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अनाउंसमेंट के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए पुराने व उपयोग न आने वाले गर्म कपड़े, जैकेट, कंबल, दरी, जूते, मोजे सहित सर्दी मेें काम आने वाली सामग्री जुटाई जा रही है. कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसमें नगरवासी भी बढ़-चढक़र सहयोग दे रहे हैं और नपा के अमले को आगे रहकर सहयोग देते हुए सामग्री प्रदान कर रहे हैं.

Next Post

शिक्षा से ही लोकतंत्र और संविधान - उपराष्ट्रपति धनखड़

Sun Dec 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *उपराष्ट्रपति ने ग्वालियर में किया जीवाजी राव की प्रतिमा का अनावरण* नवभारत न्यूज ग्वालियर 15 दिसम्बर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ग्वालियर दौरे पर आए। यहां पर उन्होंने जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा के […]

You May Like

मनोरंजन