कटनी में पकड़े गए चोरों ने सतना मैहर की चोरी कबूली

सतना:कटनी पुलिस ने थाना माधवनगर अंतर्गत हुई चोरी का पर्दाफास कर 03 चोरों से लगभग सवा पांच लाख रूपये के सोने- चांदी के जेवरात बरामद, चोरों ने मैहर और सतना में भी चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया है.पुलिस ने बताया कि जगदीश प्रसाद उरमलिया पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम् खजुरी बडखेरा थाना माधवनगर ने बताया कि 12मई.2024 की रॉत्रि 1:00 बजे से 06:00 बजे के बीच ग्राम खजुरी के घर की अलमारी से सोने – चांदी के जेवरात सहित नगद 40,000 रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये हैं। रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में मामला पजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के हरसंभव प्रयास किए गए।

चोरी के अज्ञातआरोपियों की पतासाजी के अनुक्रम में भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों के माध्यम से संदेहियों से पूर्ण व्यावसायिक दक्षता के साथ पूंछतांछ की गई, जिसमें क्रमशः सुग्रीव उर्फ पटेल, निवासी परसवारा थाना बरही, मदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली, अशोक कुशवाहा निवासी भेडा तेवरी थाना स्लीमनाबाद द्वारा चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों से पुछताछ के दौरान कटनी एवं समीपवर्ती जिलों मैहर, सतनामें भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है, उनके आपराधिक रिकार्ड भी हैं।

जिन आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था उनमें सुग्रीव उर्फ पप्पू पटैल निवासी परसवारा थाना बरही जिला कटनीमदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली जिला कटनी एवं अशोक कुशवा सोने का मंगलसूत्र एवं चार सोने की पत्ती, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की मूर्तियां बरामद की गई, जिनका बाजार मूल्य करीब 5,25,000 रुपये है।

Next Post

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस जिले के लिए बड़ी उपलब्धि: प्रतिमा बागरी

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आदर्श कालेज बनाने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी पहल-गणेश सिंह सतना में शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का उन्नयन सतना :सतना जिले का शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय गहरा नाला का उन्नयन प्रधानमंत्री […]

You May Like