चोरी के अज्ञातआरोपियों की पतासाजी के अनुक्रम में भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्रों के माध्यम से संदेहियों से पूर्ण व्यावसायिक दक्षता के साथ पूंछतांछ की गई, जिसमें क्रमशः सुग्रीव उर्फ पटेल, निवासी परसवारा थाना बरही, मदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली, अशोक कुशवाहा निवासी भेडा तेवरी थाना स्लीमनाबाद द्वारा चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों से पुछताछ के दौरान कटनी एवं समीपवर्ती जिलों मैहर, सतनामें भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है, उनके आपराधिक रिकार्ड भी हैं।
जिन आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था उनमें सुग्रीव उर्फ पप्पू पटैल निवासी परसवारा थाना बरही जिला कटनीमदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली जिला कटनी एवं अशोक कुशवा सोने का मंगलसूत्र एवं चार सोने की पत्ती, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की मूर्तियां बरामद की गई, जिनका बाजार मूल्य करीब 5,25,000 रुपये है।