नदी से अवैध रेत खनन, जिम्मेदार मोन 

महेश्वर – क्षेत्र में खनिज माफिया द्वारा नर्मदा नदी से रोजाना दर्जनों डंपर रेत भरी जा रही है। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय हो रहे हैं। नदी में रोजाना अवैध उत्खनन कर पोकलेन मशीन से रेत निकाली जा रही है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ा जाता है। वहीं नाममात्र के लिए कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं । अवैध उत्खनन करने वाले रोजाना दर्जनों डंपरो से अवैध रेत खनन कर रहे हैं । माफिया 24 घंटे अपना काम कर रहे हैं। चाहे दिन हो या रात नदियों में नजर आ रहे हैं। महेश्वर क्षेत्र के सुलगांव भेट और कसरावद क्षेत्र के लेपा में अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है, लेकिन इस और न तो स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है। अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने पर अधिकारी कोई कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही लगातार अवैध उत्खनन चलता रहेगा ।।

Next Post

ट्रेन की चपेट में आया युवक, रास्ते में तोड़ा दम

Sat Apr 6 , 2024
शाजापुर, 6 अप्रैल. ग्राम बरवाल के समीप एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इंदौर रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कमल सिंह पिता गोपाल सिंह राजपूत निवासी बरवाल ट्रेन की चपेट में […]

You May Like