डीईओ ने फीस वृद्धि को लेकर दो दर्जन प्राइवेट स्कूलो को थमाया नोटिस

तीन दिवस में मांगा जवाब

नवभारत न्यूज

रीवा, 5 अप्रैल, प्राइवेट स्कूलो द्वारा मनमानी तरीके से फीस बढ़ाये जाने को लेकर मामला कलेक्टर तक पहुंचा. जिसके बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी तलब की थी. डीईओ दो दर्जन प्राइवेट स्कूल संचालको को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी की है. साथ ही तीन दिवस के अंदर दस्तावेज के साथ प्राचार्यो को उपस्थित होने के निर्देश दिये है. इस कार्यवाही के बाद स्कूल संचालको में हडकम्प मच गया है.

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2017 प्रकाशित दिनांक 26 जून 2018 एवं नियम 2020 प्रकाशित 2 दिसम्बर 2020 अधिसूचित किया जाकर वर्तमान समय में लागू हैं. उक्त अधिनियम की धारा 4 (2) में वर्णित प्रावधानों के विपरीत संस्थाओं द्वारा प्रस्तावित फीस संरचना में वृद्धि हेतु प्रक्रिया का पालन न करते हुये निर्धारित से ज्यादा कि शुल्क वृद्धि की गई है. संस्था द्वारा मनमाने ढंग से प्रत्येक वर्ष बिना सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा प्राप्त किये हुये निर्धारित मापदण्ड से ज्यादा शुल्क में वृद्धि कर दी जाती है. उक्त कृत्य से विद्यालय संचालन के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं शासनादेशों की अवहेलना परिलक्षित होती है. जिसके लिये विद्यालय प्रबंधन व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार है.

इन स्कूलो को दिया गया नोटिस

उक्त संबंध में बीबीएस उमावि नेहरूनगर, बीबीएस उमावि आजाद नगर, साई पब्लिक स्कूल समान, बीएनपी उमावि खौर कोठी, बीएनपी उमावि शारदापुरम, बीएनपी उमावि जेलमार्ग, रीवा इन्टरनेशनल स्कूल रतहरा, विजडम वैली सीनियर सेकेन्डरी स्कूल द्वारिकानगर इन्टीगिटी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल चिरहुला, किड्स वर्ल्ड सीनियर स्कूल रमकुई, किड्स वर्ल्ड सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल रमकुई, किड्स वर्ल्ड सीके स्कूल करही, वनस्थली पब्लिक स्कूल रतहरा, सेन्ट्रल एकेडमी सिविल लाइन्स रीवा, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन्स, बालभारती सीनियर सेकेन्डरी सकूल सिरमौर चौराहा, राजहंश सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा, ज्ञानस्थलि सीनियर सेकन्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा, बिल्लाबांग हाई इन्टरनेशल स्कूल खैरा चोरहटा, ज्योति सीनियर सेकन्डरी स्कूल बरा समान, फोमेन्स मेमोरियल स्कूल गुढ चौराहा, माउन्ट लिटेरा जी स्कूल मनकहरी, गुरूकुल उमावि खैरा चोरहटा, सेकेड हाई कान्वेन्ट स्कल पडऱा, दिल्ली पब्लिक स्कूल अटरिया उमादत्त उमावि ढेकहा, जेजे कान्वेन्ट स्कूल ढेकहा, संस्कार वैली सकूल मैदानी, डीपाल स्कूल मैदानी, टेन्डर हार्ट डिहिया, गीता ज्योती उमावि बजरंग नगर, दीप ज्योति उमावि बरा, सेन्ट मैरी अनंतपुर, चिल्ड्रेन एकेडमी अनंतपुर, मल्टीफार्म अजगरहा, वेदान्ता उमावि अजगरहा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है.

Next Post

अगले माह से शुरू हो सकता है कालेजो में नवीन प्रवेश

Fri Apr 5 , 2024
नवभारत न्यूज रीवा, 5 अप्रैल, जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी महाविद्यालयो में अगले माह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है. उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही प्रवेश मार्गदर्शिका जारी करेगा. सत्र 2024-25 में प्रवेश को लेकर विभागीय स्तर पर कार्यवाही चल रही है. सम्भवत: अगले सत्र में सरकारी महाविद्यालयों […]

You May Like