- माशिमं की प्रश्नपत्र पैटर्न और अंक योजना जारी, कक्षा 10 से अगले साल होगी लागू
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 17 जुलाई. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2024-25 के कक्षा नौवीं से 12 वीं के गणित के बेसिक और स्टैंडर्ड की अंक योजना लागू की है. जोकि विद्यार्थियों की परीक्षा पर लागू होगा. वैसा ही स्टैंडर्ड गणित के विद्यार्थियों पर भी लागू होगा. बस प्रश्नों के कठिनाई का स्तर अलग-अलग होगा. प्रोजेक्ट वर्क के लिए भी दोनों गणित के एक ही विषय दिए गए हैं, बस पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है.
माशिमं ने इस संबंध में ब्लू- प्रिंट जारी किया है. जिसमें बताया गया कि कक्षा 09 में गणित में दोनों प्रश्नपत्र 75 व 25 के होंगे. दोनों प्रश्नपत्रों का कठिनाई का स्तर अलग-अलग होगा. इसमें 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, इसके अलावा दो अंक, तीन अंक और चार अंक के आब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. जब विद्यार्थी अगले सत्र में 10 वीं कक्षा में पहुंचेंगे, तो उन्हें बेसिक और स्टैंडर्ड की जानकारी रहेगी. वे उस पैटर्न से भलीभांति परिचित होंगे.
ये रहेगी अंक कार्ययोजना
अंक योजना
09-10 वीं
सैद्धांतिक प्रश्नपत्र 75
वस्तुनिष्ठ प्रश्न 01
सही विकल्प 06
रिक्त स्थान 06
सत्य असत्य 06
सही जोड़ी 06
एक वाक्य में उत्तर 06
12 प्रश्न 02 प्रत्येक
03 प्रश्न 03 प्रत्येक
03 प्रश्न 04 प्रत्येक
प्रोजेक्ट कार्य 25
तिमाही परीक्षा 05
छमाही परीक्षा 05
प्रोजेक्ट कार्य -15 अंक
11वीं व 12वीं
नान प्रैक्टिकल विषय
सैद्धांतिक प्रश्नपत्र 80
प्रोजेक्ट वर्क 20
प्रैक्टिकल विषय
सैद्धांतिक प्रश्नपत्र 70
प्रैक्टिकल 30
–
ये होंगे प्रोजेक्ट के विषय
1. त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए हीरोन का सूत्र स्थापित करें. 2. गणित की पुस्तक की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई नापकर संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन ज्ञात कीजिए. 3. दैनिक जीवन में ज्यामितीय अनुप्रयोगों को समझाइए. तीन गणितज्ञों का जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए. 4. मोहल्ले के 12 परिवारों के सदस्य संख्या का सर्वे करना और उन्होंने कहां शिक्षा प्राप्त की? इसके आंकड़ें एकत्रित करना.
इनका कहना है..
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 24-25 से कक्षा 09 से 12 के छात्रों के लिए प्रश्नपत्र पैटर्न और अंक योजना लागू की है. यानि परीक्षा पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है. इससे छात्रों को फायदा होगा. वे इस योजना से परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.
– केडी त्रिपाठी, सचिव माशिमं भोपाल.