डेरे से भेड़-बकरियां चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार

खण्डवा। ग्राम बैडिया खुर्द में भेड़ बकरियां चराने वाले के डेरे से पड़ोसी जिले भीकनगांव के दो बदमाश एक महीने पहले 20 भेड़ बकरियां चुराकर ले गए। भेड़ चराने वाले की रिपोर्ट पर धनगांव थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुध्द थाना धनगाँव मे अपराध क्र. 201/24 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी निरी.विजय वर्मा ने बताया कि फरियादी मांगीलाल पिता सवाराम ऊर्फ शिवाजी जाति रेवाडी उम्र 25 साल ग्राम खांगडी ने थाने उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 20 भेड़-बकरियां चोरी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से बिक्री की रकम भी जप्त की गई है। आरोपी श्यामु पिता मुनिम जाति भील उम्र 25 साल निवासी चोंडी थाना भीकनगाँव जिला खरगोन, गोरेलाल पिता नहारसिंह जाति भील उम्र 30 साल निवासी चोंडी थाना भीकनगाँव जिला खरगोन को गिरफ्तार कर चुराई गई भेड-बकरी बिक्री की राशि जप्त की गई एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया। इनकी रही सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वर्मा, उनि निर्मल कन्नोजे, सउनि आनंदराम पटेल, आर प्रमोद पंवार एवं आर ओमप्रकाश रोमडे थाना धनगाँव की महत्वपूर्ण भुमिका रही है।

Next Post

फिर से रिमझिम का दौर... पिछले वर्ष से 221.63 मिली वर्षा कम 

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रतलाम। शहर सहित अंचल में रिमझिम का दौर फिर से शुरू हो चुका हैं। पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर रिमझिम बारिश हो रही हैं। बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरूवार दोपहर और शुक्रवार […]

You May Like

मनोरंजन