– कोर्ट परिसर के बाहर से पुलिस ने पकड़ा
नवभारत न्यूज
रतलाम। शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने पिता की हत्या का बदला लेने की नीयत से कोर्ट परिसर में चाकू लेकर घूमते तीन युवको को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना स्टेशन रोड पर उप निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह राठौड को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि न्यायालय परिसर के आसपास पुरानी हत्या की रंजिश के चलते नीलेश कसेरा नाम का व्यक्ति उसकी स्कुटी मे खटकेदार चाकु रखकर घुम रहा है।
सूचना की तस्दीक के लिए उनि राठौड और प्र.आर महेन्द्र फतरोड़, प्र.आर मनीष यादव, प्र.आर. मनोज पांडे, आर. धीरेन्द्र गोखले को सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया । मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम नीलेश पिता स्व. ईश्वरलाल कसेरा (34) निवासी डीडीनगर रतलाम का होना बताया। जब उसकी स्कुटी एमपी 43 र्ईई 1339 को उसके द्वारा खुलवाकर चैक किया गया तो उसके अंदर एक खटकेदार चाकु निकला।
नीलेश से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आज कोर्ट में मेरे पिताजी की हत्या के मामले में सुनवाई थी, जिसमे मेरे पिताजी के हत्यारों की पेशी थी। इसलिए अपने भाई हर्षित कसेरा एवं यश कसेरा के साथ वह खटकेदार चाकु लेकर घुम रहा था। वह उसके पिता की हत्या को लेकर आक्रोशित था। आरोपी का अपराध धारा 25 आम्र्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर निलेश कसेरा को गिरफ्तार किया तथा थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 917/2024 धारा 25 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनकों किया गिरफ्तार : पुलिस ने निलेश पिता ईश्वरलाल कसेरा उम्र 34 वर्ष, हर्षित पिता ईश्वरलाल कसेरा उम्र 29 वर्ष, यश पिता ईश्वरलाल कसेरा उम्र 26 वर्ष सभी निवासी कसेरा बाजार रतलाम को गिरफ्तार किया हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि इन्द्रपालसिंह राठौड, सउनि शिव नाम देव डीएसबी, प्र.आर.779 महेन्द्र फतरोड़, प्र.आर.334 मनीष यादव, प्र.आर.577 मनोज पांडे, प्र आर जितेंद्र जायसवाल डीएसबी, आर विजय डीएसबी आर. 564 धिरेन्द्र गोखले की सराहनीय भूमिका रही ।