अग्निपथ योजना का राजनीतिकरण कर रहे हैं लोग : मोदी

श्रीनगर, 26 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्ष पर परोक्ष हमला करते हुए शुक्रवार को कहा कि कुछ लोग अग्निपथ योजना जैसे संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं।

श्री मोदी ने आज लद्दाख के द्रास में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र में निरंतर सुधार हो रहे हैं और अग्निपथ योजना उनमें से एक महत्वपूर्ण सुधार है। उन्होंने इस योजना के राजनीतिकरण पर दुख जताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य सेना को युवा और युद्ध के लिए निरंतर तैयार रखना है।

उन्होंने सेना को युवा और युद्ध के लिए तैयार रखने में नयी सैन्य भर्ती योजना की भूमिका की सराहना की। अग्निपथ योजना को पेंशन के बोझ से बचाने का साधन बताने वाले दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि आज भर्ती होने वाले सैनिकों का पेंशन बोझ 30 साल बाद आएगा, इसलिए यह योजना के पीछे का कारण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, “हमने सशस्त्र बलों द्वारा लिये गये इस निर्णय का सम्मान किया है, क्योंकि हमारे लिए देश की सुरक्षा राजनीति से अधिक महत्वपूर्ण है। सच्चाई यह है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी और देश को सक्षम युवा भी मिलेंगे। निजी क्षेत्र और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देने की घोषणा की गयी है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के युवाओं को गुमराह करने वालों को पहले सशस्त्र बलों के प्रति कोई सम्मान नहीं था। ‘वन रैंक वन पेंशन’ पर पिछली सरकारों के झूठे वादों का जिक्र करते उन्होंने कहा कि यह वर्तमान सरकार ही थी जिसने इस योजना को लागू किया और इसके तहत पूर्व सैनिकों को 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए गए। पिछली सरकारों द्वारा सशस्त्र बलों की कथित उपेक्षा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जिन्होंने आजादी के सात दशक बाद भी शहीदों के लिए युद्ध स्मारक नहीं बनाया। सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों को पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं दिए और कारगिल विजय दिवस की अनदेखी करते रहे।”

Next Post

सोना-चांदी में घट-बढ़

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 26 जुलाई (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी मिश्रित रंगत लिए रहे। चांदी सिक्का पूर्ववत मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2375 डालर एवं चांदी 2777 सेन्ट प्रति औंस बिकी। उल्लेखनीय है कि […]

You May Like