* घटना स्थल पहुंचे सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा ने अधिकारियों दिये आवश्यक निर्देश
नवभारत न्यूज
सीधी 13 अक्टूबर।आज प्रातः सीधी शहर चकदही मार्ग स्थित श्री गुरुद्वारे साहिब में आग लगने से गुरुद्वारे के अन्दर रखी सामग्रियां जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा घटना स्थल पहुंच कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी शहर के चकदही मार्ग स्थित श्री गुरुद्वारे साहिब में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी लोगों को हुई तो पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा दमकल भेज कर आग बुझाई गई आग बुझने तक गुरुद्वारे के अन्दर रखी सामग्रियां जलकर खाक हो गई थी। घटना की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुँच सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा घटना स्थल पहुंच कर कर स्थिति का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्थानीय प्रशासन द्वारा आग बुझाने के साथ तत्परता से राहत कार्य में जुट गया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नही हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुद्वारे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बताई जा रही है।