रेल बजट में इन्दौर दाहोद को 600 करोड़ और छोटा उदयपुर धार को 350 मंजूर किए

रेल लाओ महासमिति ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार माना

 

धार नि प्र. सबका साथ सबका विकास नारे को सार्थक करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धार झबुआ के चहुमुखी विकास के लिए रेल बजट में इंदौर दाहोद को 600 करोड़ और छोटा उदयपुर धार को 350 करोड़ रुपए आवंटन कर अंतरिम बजट में घोषित राशि में कोई बदलाव नहीं किया.

इंदौर दाहोद और छोटा उदयपुर धार रेल परियोजना का पिछले एक वर्ष से तेज गति से कार्य चल रहा है क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग सन 2025 में पूरी होने वाली है और रेल पटरी पर दौड़ेगी प्रधानमंत्री ने चांद से तारे तोडक़र लाने वाला काम जो किया है उसके लिए क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष और उल्लास है इंदौर दाहोद एवं छोटा उदयपुर धार रेल लाओ महा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष पवन जैन गंगवाल और नरेश राजपुरोहित प्रवीण टाक शांतिलाल शर्मा आशीष वैद्य विनीत खत्री कमल हरोड़ इंदर सिंह ठाकुर पियूष जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव केंद्रीय राज्य मंत्री, धार सांसद सावित्री ठाकुर इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी झाबुआ सांसद अनिता चौहान को धार झाबुआ की जनता आभार मानकर बधाई दी अब 2025 में धार झाबुआ में रेल दौड़ कर ही रहेगी।

Next Post

एम्बूलेंस नहीं पहुंचने के कारण तडफ़कर महिला की मौत

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दूषित पानी और भाजी खाने से बीमार हुए थे आदिवासी, चिमटीपुर में तैनात स्वास्थ्य और पीएचई महकमा छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पातालकोट में भारिया जनजाति को संरक्षित करने करोड़ों रूपए का बजट प्रदान कर सुविधाएं देने शासन के […]

You May Like