दिसंबर 2024 में प्रमुख क्षेत्रों का उत्पादन 4 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (वार्ता) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 40.27 प्रतिशत भारांक रखने वाले आठ प्रमुख उद्योगों का उत्पादन दिसंबर 2024 में वार्षिक आधार पर 4 प्रतिशत बढ़ा है।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में कोयला, बिजली, इस्पात, सीमेंट, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक और कच्चे तेल के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2024 में कोयला उत्पादन दिसंबर 2023 की तुलना में 5.3 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इस अवधि के दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 0.6 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर 2024 में प्राकृतिक गैस उत्पादन में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

दिसंबर 2024 के दौरान पेट्रोलियम रिफाइनरी, उर्वरक और स्टील का उत्पादन क्रमशः 2.8 प्रतिशत, 1.7 प्रतिशत और 5.1 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर 2024 में सीमेंट उत्पादन में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि बिजली उत्पादन में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी।

 

Next Post

विभागीय योजनाओं में बेहतर उपलब्धि लाने के प्रयास करें-डॉ. सतीश कुमार एस.

Fri Jan 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *नवागत कलेक्टर ने ली अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक* सतना /सतना जिले के नवागत कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात विभाग प्रमुख और प्रशासनिक अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह […]

You May Like

मनोरंजन