जबलपुर। गोहलपुर थाना अंतर्गत सारा सिटी अमखेरा रोड में बदमाशों ने एक महिला पर अनावश्यक कमेंट कर दिए जब शिक्षक पति ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी अभद्रता कर धमकाते हुए भाग गए।
पुलिस के मुताबिक गुफरान हुसैन अंसारी निवासी सारा सिटी अमखेरा रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे एक निजी स्कूल में शिक्षक है। कॉलोनी के ही नबी हुसैन उर्फ छुट्टके भैया, खालिद, अली हुसैन उर्फ बडक़े भैया अन्य अकारण ही पत्नि पर अनावश्यक कमेंट कर रहे थे वे पहुंचा विरोध दर्ज कराया तो चारों ने एक राय होकर उसके साथ भी अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।