जेवरात और नकदी से भरा पर्स लौटाया 

गश्त के दौरान पुलिस को मिला था लेडीज पर्स

भोपाल, 5 जनवरी. अयोध्या नगर इलाके में बीट भ्रमण पर निकले पुलिस कर्मचारियों को एक लेडीज पर्स सड़क पर पड़ा मिला. चैक करने पर पर्स के अंदर जेवरात, मोबाइल फोन और नकद रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने कुछ देर बाद उक्त पर्स महिला को सकुशल वापस लौटा दिया. गुमा हुआ पर्स मिलने के बाद महिला ने पुलिस कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर थाने के एएसआई मनोज सिंह और आरक्षक मनोज जाट रविवार दोपहर इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान मिनाल रेसीडेंसी स्थित प्रीति अग्रवाल क्लीनिक के पास उन्हें लाल रंग का एक लेडीज पर्स पड़ा मिला. पुलिसकर्मियों ने पर्स खोलकर देखा तो उसमें वीवो कंपनी का एक मोबाइल फोन, एक सोने का मंगलसूत्र, 1720 रुपए नकद और घर की चाबियां रखी हुई थी. कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को दी और पर्स लेकर थाने पहुंचे. महिला को थाने बुलाकर लौटाया पर्स लेडीज पर्स के अंदर एक मोबाइल मिला था. कुछ समय बाद इस मोबाइल पर एक महिला ने फोन लगाया. उसने अपना नाम आशा अग्रवाल बताते हुए बोला कि यह मोबाइल और पर्स उनका है, जो रास्ते में मिनाल रेसीडेंसी के पास कहीं गिर गया था. आशा ने यह भी जानकारी दी कि पर्स में मंगलसूत्र, रुपए और घर की चाबियां हैं. तस्दीक करने के बाद पुलिस ने आशा अग्रवाल को थाने बुलाया और उन्हें सकुशल उनका पर्स वापस लौटा दिया. पर्स मिलने क बाद महिला ने पुलिस कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.

Next Post

सीधी के नजदीक बाघ का मूवमेंट

Sun Jan 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० लोगों को सचेत करने में जुटा वन अमला सीधी। सीधी के नजदीक बाघ का मूवमेंट मिलने से वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुका है। गांवों में वन विभाग की ओर से मुनादी […]

You May Like

मनोरंजन