70 लोग हर दिन 14 घंटे तैयार कर रहे मां का प्रसाद

मां बगलामुखी मंदिर में कन्या पूजन के साथ प्रारंभ होता है भंडारा

 

नलखेड़ा, 12 अप्रैल. चैत्र नवरात्रि पर्व पर विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. सिद्ध पीठ पर कई जगह से भक्तों माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी के मंदिर में आने वाले भक्त प्रसादी ग्रहण किए बगैर नहीं लौटते.उनके लिए 70 से अधिक लोग करीब 14 घंटे हर दिन प्रसादी तैयार करते हैं.

पीतांबरा सेवा समिति द्वारा वर्ष की दोनों नवरात्रि के दौरान बाहर से आने वाले भक्तों के लिए नि:शुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.यह आयोजन एक छोटे से रूप में प्रारंभ होकर अब एक विशाल रूप धारण कर चुका है. प्रत्येक नवरात्रि में प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों की संख्या साल साल दर साल बढ़ती जा रही है. साथ ही भक्तों की संख्या और भंडारे में प्रतिदिन खपने वाली प्रसादी रिकार्ड टूट रहा है.भक्तों के लिए प्रसादी निर्माण में लगभग 70 से अधिक व्यक्तियों का दल प्रतिदिन सुबह 6 से रात 10 बजे कार्य कर रहे हैं.लगातार 14 घंटे कार्य कर रहे है.प्रसादी निर्माण में जुटे दल के सदस्यों ने बताया कि माता रानी द्वारा भंडारे में प्रसादी निर्माण के लिए हमें विशेष शक्ति प्रदान की जाती है. जिससे हम लगातार 13-14 घंटे कार्य कर रहे.

 

विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान भी पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा बाहर से आने वाले भक्तों के लिए नि:शुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. भंडारा परिसर में प्रतिदिन माता रानी के सम्मुख हवन एवं कन्या पूजन के बाद आम भक्तों के लिए भंडारा प्रारंभ किया जा रहा है. पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा सिद्धपीठ के समीप स्थित स्वयं के विशाल भंडारा परिसर में नवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए नि:शुल्क भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग दस हजार से अधिक भक्त रोज प्रसादी ग्रहण कर रहे है.माता रानी के भक्तों को विभिन्न प्रकार के पकवान प्रसादी के रूप में उपलब्ध करवाने के पूर्व भंडारा परिसर में स्थापित माता रानी के चित्र के सम्मुख समिति द्वारा प्रतिदिन प्रात: 7.30 बजे हवन कर माता की आराधना की जा रही है.हवन की पूर्णाहुति के बाद प्रात 10 बजे विशाल कन्या पूजन व कन्या भोज होता है.जिसमें बड़ी संख्या में कन्याओं को समिति सदस्यों द्वारा भोजन करवाकर पूजन कर उपहार भेंट में दिए जाते हैं.प्रतिदिन पांच सौ से अधिक कन्याओं का पूजन किया जा रहा है.इस दौरान बाहर से आने ले भक्त भी कन्या पूजन का लाभ प्राप्त करते है.कन्या पूजन के बाद बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भोजन प्रसादी प्रारंभ होती है.जो कि रात्रि 10 बजे तक चलती रहती है.

 

प्रतिदिन हजारों भक्त ग्रहण कर रहे प्रसाद

 

पीतांबरा सेवा समिति के सदस्यों ने बताया भंडारे में प्रतिदिन 15 हजार से अधिक श्रद्धालु माता की प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं. साथ ही नगर के 150 से ज्यादा महिला-पुरुष एवं युवा भंडारे में पूरे समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

 

समस्या को लेकर धरने पर बैठे पंडित

 

नवरात्रि में माता के मंदिरों में भक्तों का सैलाव उमड़ रहा है. भक्त कई किलोमीटर की दूरी से समस्यओं को लेकर माता के दरबार में पहुंचते हैं. जब माता मंदिर पहुंचने के बाद भी वो हवन अनुष्ठान में भाग न ले पाएं, तो काफी निराशा होती है. ऐसा ही हुआ मां बगलामुखी मंदिर में. जब यहां के पंडितों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को बताया, तो प्रशासनिक अधिकारयों ने नहीं सुनी, तो सब पंडित धरने पर बैठ गए, जो धरना प्रदर्शन दो घंटे तक चलता रहा. सूचना मिलने पर विधायक भैरोसिंह बापू मंदिर पहुंचे. जहां पर विधायक द्वारा पंडितों से चर्चा की गई व उनकी समस्याएं सुनी. समस्या सुनने के बाद विधायक ने एसडीएम से चर्चा की. विधायक द्वारा तुरंत समस्या को दूर कर हवन चालू कराए गए.

Next Post

22 वे दिन का सर्वे एवं नमाज भी संपन्न हुई

Fri Apr 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धार । भोजशाला में हो रहे ASI सर्वे के 22वें दिन (शुक्रवार को) अलग-अलग टीमों ने 50 मीटर दायरे में 6 घंटे काम किया। टीम ने अल सुबह 6 बजे ही प्रवेश कर लिया था। मुख्य भवन […]

You May Like