केस वापस लेने दबाब बना रहा पति
जबलपुर। सिविल लाईन थाना अंतर्गत सोनिया अपार्टमेंट के सामने रहने वाली महिला को पति कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटता हैं और न्यायालय में चल रहे दहेज प्रताड़ना के केस को वापस लेने का दबाब बना रहा हैं। बीती रात भी पति ने शराब के नशे में धुत होकर पत्नी को कमरे में बंद कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी उसके बाद पीड़ित डर गई और थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
2004 में की थी लव मैरिज
पुलिस ने बताया श्रीमती झरना चौरसिया उम्र 44 वर्ष निवासी सोनिया अपार्टमेंट के सामने सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी अनूप चौरसिया से 2004 में लव मैरिज हुयी थी शादी के 6 माह बाद से पति दहेज के लिये शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करते थे, जिसका केस न्यायालय में चल रहा है, उसके पति उस पर केस वापस लेने का दबाब बनाते हैं, उनकी बात नहीं मानने पर घर में बंद करके हाथ मुक्कों से मारपीट करते हैं। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआरदर्ज कर ली हैं।