पुणे, (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंका और कहा कि विधानसभा चुनाव में भी महायुति को बड़ी जीत मिलेगी।
श्री शाह ने यहां राज्य स्तरीय पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकी। उन्होंने कहा, “इन कार्यकर्ताओं की वजह से ही हमें लोकसभा चुनाव में सफलता मिली। इनके प्रयासों से ही श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। हम विधानसभा चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं।” महा विकास अघाड़ी (एमवीए) नेताओं पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार को भारतीय राजनीति में भ्रष्ट दलों का नेता करार दिया और दावा किया कि श्री पवार ने महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार की जड़ें जमाईं।
उन्होंने सवाल किया, “जब उनकी (श्री पवार) सरकार राज्य में सत्ता में थी और 2004 से 2014 तक केंद्र में मंत्री थे, तब उन्होंने महाराष्ट्र के लिए क्या किया?” उन्होंने दावा किया कि उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री पवार ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है। श्री शाह ने दावा किया कि जब भी राज्य में भाजपा सत्ता में आई, मराठों को आरक्षण मिला, जबकि जब श्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा सत्ता में आई, तो मराठों का आरक्षण खत्म हो गया। जब 2014 में भाजपा सत्ता में लौटी, तो मराठों को फिर से आरक्षण मिला, हालांकि जब श्री शरद पवार समर्थित एमवीए सत्ता में आई, तो यह फिर से गायब हो गया।
भाजपा नेता ने श्री उद्धव ठाकरे पर महाराष्ट्र के लोगों के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने श्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल महाराष्ट्र के इतिहास में विकास के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी के बारे में बात करते हुए श्री शाह ने दावा किया कि संसदीय चुनाव हारने के बाद श्री राहुल अहंकारी हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष वर्तमान में जनता के बीच भ्रम पैदा करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमने राम जन्मभूमि के लिए वर्षों तक संघर्ष किया है और आखिरकार हमने एक मंदिर बनाया।”