भोपाल, 11 अगस्त. हबीबगंज इलाके में रहने वाली एक नाबालिग के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक शाहपुरा इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी स्कूली छात्रा है. करीब तीन साल पहले उसकी पहचान नीरज नामक युवक से हुई थी. बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई और वह एक साथ घूमने-फिरने भी लगे. पीडि़ता का आरोप है कि बीती 19 जुलाई को नीरज उसे अपने साथ घुमाने के बहाने ले गया और हबीबगंज की बस्ती स्थित अपने घर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने पीडि़ता का अश्लील वीडियो भी बना लिया था. किशोरी ने जब इसका विरोध किया तो उसने जल्द ही शादी करने का वादा कर लिया. कई बार शारीरिक शोषण करने के बाद उसने शादी करने से इंकार कर दिया. उसके बाद पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने और पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करवा दिया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
You May Like
-
3 weeks ago
हटेगा बीआरटीएस कॉरिडोर – मुख्यमंत्री