एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने वायु सेना उप प्रमुख का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, 01 सितम्बर (वार्ता) एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार को यहां वायु सेना के नये उप प्रमुख का पदभार संभाल लिया।

पदभार ग्रहण करने के बाद एयर मार्शल ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रहे, एयर मार्शल सिंह को 13 जून, 1987 को वायुसेना के लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 4500 घंटे से अधिक के उड़ान अनुभव के साथ ए श्रेणी के फ्लाइंग प्रशिक्षक हैं तथा रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज एवं राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने एक फाइटर स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली है और वह जम्मू एवं कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग थे। उनकी विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों में कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर (कार्मिक अधिकारी -1), एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय (योजना), एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सुरक्षा), वायु सेना मुख्यालय में एयर स्टाफ ऑपरेशन्स (अफेन्सिव) एवं एसीएएस ऑपरेशन्स (स्ट्रेटेजी) शामिल हैं। वायु सेना उप प्रमुख नियुक्त किये जाने से पहले वह मेघालय के शिलांग स्थित वायुसेना की पूर्वी वायु कमान मुख्यालय में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर थे।

उनकी सराहनीय सेवाओं को मान्यता प्रदान करते हुए वर्ष 2007 में उन्हें वायु सेना पदक और वर्ष 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

Next Post

उपद्रवियों को भाजपा से मिली है हुड़दंग मचाने की खुली छूट : राहुल

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 01 सितंबर (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से उपद्रवियों को हुड़दंग मचाने की खुली छूट मिली है इसलिए वे […]

You May Like