*ग्वालियर में 20 जून के बाद आएगा मानसून*
ग्वालियर
भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने वाले मानसून के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल के लोगों को अभी लगभग 10 से 12 दिन और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग के अनुसार यहां मानसून आगामी 20 जून के बाद ही आएगा। मध्य प्रदेश के दक्षिण और पूर्वी भाग में पिछले कुछ दिनों से प्री-मानसून सक्रिय है। इसके चलते वहां आए दिन आंधी के साथ बारिश हो रही है लेकिन ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में प्री-मानसून गतिविधियां प्रारंभ नहीं होने से अभी तक भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है। बीते शनिवार को भी ग्वालियर में अधिकतम पारा 42.5 और न्यूनतम पारा 31 डिग्री सेल्सियस पर था।
मौसम के जानकारों का कहना है कि 15 जून तक ग्वालियर में बारिश की संभावना कम है क्योंकि यहां के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मजबूत मौसम प्रणाली मौजूद नहीं है और न ही 15 जून तक कोई मौसम प्रणाली विकसित होने की उम्मीद है। इसके चलते यहां तापमान फिर से बढ़ने और लू की स्थिति निर्मित होने की संभावना है। हालांकि ओवर हीटिंग के चलते यदि बादल बनते हैं तो कहीं-कहीं छुटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच गया है। आगामी 16 जून तक मानसून मध्य प्रदेश में प्रवेश कर सकता है लेकिन मानसून के ग्वालियर तक आने में अभी 10 से 12 दिन लग सकते हैं। तब तक यहां के लोगों को पसीना छुड़ाने वाली उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।