अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित किया
कार समेत गायब हुआ टक्कर मारने वाला पड़ोसी
भोपाल, 21 जुलाई. बिलखिरिया इलाके में शनिवार देर रात घर के बाहर चबूतरे पर बैठे एक दिव्यांग युवक को कार ने रौंद दिया. हादसा उस वक्त हुआ जब पड़ोसी युवक तेज रफ्तार में कार मोड़ रहा था. गंभीर रूप से घायल युवक को कार चालक ने ही अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जैसे ही पता चला कि युवक की मौत हो गई तो वह अपनी कार समेत गायब हो गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. टक्कर मारने वाले आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है. एसआई राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि कमल आनंद (25) मूलत: छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल वह नवीन बस्ती, कान्हासैया बिलखिरिया में रहता है और लेबर ठेकेदारी का काम करता है. कमल के बाएं पैर का पंजा कटा हुआ था, इसलिए वह कृतिम पैर लगाता था. शनिवार रात करीब 11 बजे वह अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा हुआ था और किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था. इसी बीच मोहल्ले में रहने वाला अमित नामक युवक अपनी कार चलाता हुआ आया. कमल के घर के पास उसने कार को मोडऩे का प्रयास किया, लेकिन रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार मुडऩे के बजाए चबूतरे पर चढ़ गई. दिव्यांग होने के कारण कमल वहां से भाग नहीं पाया और कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल पहुंचने पर हुई मौत गंभीर रूप से घायल कमल को कार चालक ने अपनी कार से इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद कमल को मृत घोषित कर दिया. अमित को जैसे ही पता चला कि कमल की मौत हो गई है तो वह अपनी कार समेत अस्पताल से भाग निकला. हादसे के बाद कमल के परिजन और रिश्तेदारों में काफी रोष था. कार चालक को डर था कि उसके साथ मारपीट की जा सकती है, इसलिए वह मोबाइल बंद कर गायब हो गया. एक महीने पहले था बेटे का जन्मदिन बताया जाता है कि कमल आनंद की तीन साल पहले शादी हुई थी. उसका एक साल का बेटा है. पिछले महीने 26 जून को उसने अपने बेटे का पहला जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया था. कमल की मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों का कहना था कि उसे पास के ही किसी अस्पताल ले जाया जाता तो शायद जान बच सकती थी. पुलिस टक्कर मारने वाली कार और चालक की तलाश कर रही है.