सांवेर में मोबाइल दुकान पर हुई चोरी का पुलिस ने किया उजागर

करीब 15 लाख के विभिन्न कंपनीयो के 92 मोबाइल व 4 एलईडी टीवी आरोपीयो से जप्त
बनारस (उत्तर प्रदेश) के निकले मुख्य शातिर बदमाश ।
घटना के 2 दिन पूर्व आकर आरोपीयो ने की थी दुकान की रैंकी
ऑटो से अपने साथियो के साथ आकर दुकान के ताले तोडकर घटना की थी

इंदौर :सावेर नगर स्थित विश्वकर्मा मोबाइल एंड ट्रेडर्स में 5 दिसंबर की रात 12 बजे से 6 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे के बीच ताले तोड़कर लाखों के मोबाइल फोन और टीवी चोरी की वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है।फरियादी राजेश शर्मा पिता जगदीश शर्मा (निवासी वार्ड नंबर 15, अजनोद रोड, सावेर) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने मोबाइल फोन और LED चोरी कर ली।

इस घटना के आधार पर थाना सावेर में अपराध दर्ज कर मामला पंजीबद्ध किया विवेचना प्रारंभ की गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती हितिका वासल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू रुपेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन में, सावेर एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिर तंत्र के सहारे करीब 300 CCTV फुटेज खंगाले। इसमें एक पीले रंग का ऑटो, जिसके पीछे बांसुरी का चिन्ह था, घटना स्थल के पास दो बार मूवमेंट करते पाया गया। इसी आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित कर सांवेर के चंद्रभागा से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों का खुलासा:
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके साथी इस्तियाक और टीपू उर्फ साकिब (निवासी फारुखी नगर, बनारस) से जेल में मुलाकात हुई थी। जेल से रिहाई के बाद उन्होंने मिलकर सावेर में मोबाइल दुकान की रेकी कर चोरी की योजना बनाई। आरोपी सज्जाद और गब्बर उर्फ अब्दुल रईस (निवासी टप्पा कॉलोनी, चंदन नगर) का ऑटो लेकर, रात करीब 2:30 बजे दुकान का ताला तोड़कर विभिन्न कंपनियों के मोबाइल और LED चुरा लिए।

मुख्य आरोपियों की गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी नौशाद को रिमांड पर लेकर मुख्य आरोपी इस्तियाक और टीपू उर्फ साकिब की तलाश बनारस में की। इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल बेचने के लिए दिए गए सगीर (निवासी बजडिया, बनारस) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 92 मोबाइल फोन और 04 LED टीवी जब्त किए हैं।

Next Post

कतर का प्रतिनिधिमंडल दूतावास को फिर से खोलने की तैयारी के लिए सीरिया पहुंचा

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email माॅस्को, 16 दिसंबर (वार्ता) कतर के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल दमिश्क में कतर के दूतावास को खोलने की तैयारियों को पूरा करने के लिए सीरिया पहुंचा। कतर की समाचार एजेंसी क्यूएनए ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद […]

You May Like