गांजा ले जा रहे तीन युवक गिरफ्तार, 3.23 लाख मशरूका जप्त 

* मड़वास चौकी पुलिस ने की दबिश देकर की बड़ी कार्यवाही

नवभारत न्यूज

सीधी/ मड़वास 28 जुलाई।पुलिस अधीक्षक के नशा विरोधी आभियान के तहत लगातार सीधी पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में कार्यवाही करते हुऐ चौकी मड़वास पुलिस ने लगभग 3.23 लाख रूपये कीमती 9.555 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल जप्त किया। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परौहा एवं टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये 9.555 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल कुल कीमती 3 लाख 23 हजार रूपये जप्त किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 27 जुलाई 2024 को चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा को दौरान देहात भ्रमण मुखबिर सूचना मिली की टिकरी तरफ से ग्राम कतरवार का मुन्ना लाल कुशवाहा अपने दो साथियो के साथ दो अलग-अलग मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में चौकी प्रभारी मड़वास स्वयं टीम लेकर मुखबिर के बताये स्थान तरफ रवाना हुये कुछ समय बाद दो मोटर सायकल महखोर तरफ से आती हुई दिखाई दी जैसे ही हिनौता तिराहा पहुचे तो पुलिस एवं रोड में लगे पुलिस वाहनो को देख कर अपनी अपनी मोटर सायकल मोडऩे का प्रयास किये जिनको घेराबंदी कर स्टाफ व गवाहानो की मदद से दौडकर पकड़ा गया। संदेहियो का नाम पता पूछा जो मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 एमटी 1572 पर सवार व्यक्ति अपना नाम कृष्णकुमार यादव पिता महेश यादव उम्र 18 साल निवासी पैरी बहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं उसके पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम प्रेमलाल कुशवाहा पिता महेश प्रसाद कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी पैरी बहरा थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं बजाज कम्पनी की पल्सर मोटर सायकल विना नम्बर में सवार व्यक्ति अपना नाम मुन्ना कुशवाहा पिता चिन्तामणि कुशवाहा उम्र 20 साल निवासी कतरवार का होना बताये पिठ्ठू बैग में मिले 2 नग पैकेट एवं प्रेमलाल कुशवाहा के झोला से 3 नग पैकेट मिले जो अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया। जिसको तौल करने पर कुल 9.545 किलो ग्राम कीमती 143175 रूपये पाया गया। उक्त मादक पदार्थ गांजा के रखने एवं परिवहन के संबंध वैध कागजात की माग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उपरोक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा, प्रआर तिलकराज सिह, हृदयलाल दीवान, आरक्षक मोनू राठौर का एवं चौकी मड़वास स्टाफ महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

०००००००००००

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 28 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………28.2……….24.2 इंदौर …………. 24.8………22.8 ग्वालियर……….35.0………28.0 जबलपुर………..29.4………24.6 रीवा ……………34.0………26.4 सतना ………….33.9………26.2 Total 0 […]

You May Like