हत्याकांड को बीत गए एक साल, नहीं मिला शव
जबलपुर: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक सेल नागपुर की महामंत्री सना खान की हत्या हुए पूरे एक साल बीत चुके हैं लेकिन अब भी हत्याकांड की गुत्थी अनसुलझी है। बहुचर्चित हत्याकांड को अंजाम देने वाला कातिल कथित पति समेत अन्य आरोपियों को तो पुलिस ने भेज दिया था लेकिन मृतिका शव पुलिस बरामद नहीं कर पाई। भाजपा नेत्री के शव को जमीन निगल गई है या आसमान इसका जवाब किसी के पास नहीं हैं। एक वर्ष बीतने के बाद बावजूद भी सना का शव पुलिस नहीं खोज पाई हैं।
विदित हो कि नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक सेल की मंत्री सना खान ने बिलहरी राजुल टाउन निवासी ढ़ाबा संचालक अमित साहू ने 24 अप्रेल को कोर्ट मैरिज की थी। दोनों बिजनेस पार्टनर थे। 2 अगस्त 2023 को सना नागपुर से जबलपुर आई। जहां राजुल टाउनस्थित अपने किराए के मकान में अमित साहू ने अपने साथियों की मदद से सिर पर लाठी से वार कर सना की हत्या की और फिर उसी रात शव को ठिकाने लगा दिया था। मामले में नागपुर पुलिस अब तक अमित साहू उर्फ पप्पू समेत राजेश, कमलेश, रब्बू यादव और धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया था, जिन्हें जेल भेजा जा चुका है।
एक लाख का हुआ था ईनाम घोषित
मृतिका के शव या उससे जुड़ी जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी नागपुर पुलिस ने की थी। इसके अलावा शव ढूंढने के लिए कई जिलों में लंबी जांच पड़ताल भी की। लेकिन शव नहीं मिल सका।
तो शायद उठ जाता पर्दा
विदित हो कि सना खान की हत्या के मुख्य आरोपित अमित साहू ऊर्फ पप्पू का नागपुर पुलिस नार्को टेस्ट भी करवाना चाहती थी पुलिस ने नागपुर कोर्ट में अर्जी भी दायर की थी लेकिन नार्को टेस्ट की अनुमति नहीं मिली थी पुलिस का मानना है कि आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया अगर उसके नार्को टेस्ट की अनुमति मिल जाती तो शायद वह सच बोलता और शव कहां है इस राज से पर्दा उठ जाता।
ऐसा किया गुमराह की उलझ गई पूरी कहानी
पुलिस ने पप्पू समेत अन्य आरोपियों को लंबी रिमांड पर भी लिया था पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह किया। कातिल पति अमित साहू उर्फ पप्पू ने पुलिस गिरफ्त के दौरान पुलिस को गुमराह किया बार-बार अपने बयान बदले थे। पूछताछ में शव को हिरण नदी में फेंकना बताया था पुलिस ने हिरण नदी से लेकर हरदा जिले समेत जंगलों और कई ठिकानों में शव की खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके अलावा जहां जहां भी सुराग मिला पुलिस वहां पहुंची छानबीन की लेकिन पप्पू की बातों पर भरोसा कर जांच करना पुलिस को महंगा पड़ गया और पूरी कहानी उलझकर रह गई।
हनी ट्रैप एंगल पर भी कई होंते बेनकाब
आरोपित अमित साहू ने भाजपा नेत्री सना खान को सेक्सटॉर्शन में धकेल कर न सिर्फ उसके अश्लील वीडियो- फोटो बनाता था बल्कि उसे ब्लैकमेल भी किया करता था। सना के मोबाइल में 50 से ज्यादा लोगों के वीडियो थे। महाराष्ट्र, मप्र के अलावा उत्तरप्रदेश के निवासी हनी ट्रैप का शिकार हुए है। जिन्हें ब्लैकमेल के जरिए पप्पू ने करोड़ों रूपए कमाए थे पुलिस ने ब्लैकमेल का मामला भी दर्ज किया था लेकिन इसकी जांच भी ठंडी पर गई अगर यह जांच गंभीरता से आगे बढ़ाई तो कई बेनकाब होंते।
इनका कहना है
सना के शव या उससे जुड़ी कोई नई जानकारी नहीं मिली है। एक साल हो गए है पर शव नहीं मिला है।
राहुल मदने, डीसीपी नागपुर