मामला थाने पहुंचा तो शिकायत से पलटी बच्ची
सीडब्ल्यूसी के सामने कराई जाएगी काउंसलिंग
भोपाल, 21 सितंबर. राजधानी के ऐशबाग इलाके में शनिवार को स्कूल से घर लौटी पांच साल की एक बच्ची ने स्कूल वैन में अंकल द्वारा बैड टच की शिकायत की. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे तो महिला अफसरों ने उसकी काउंसलिंग की. उसके बाद बच्ची अपनी शिकायत से पलट गई. पुलिस ने जब वैन में सवार दूसरे बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने भी ऐसी कोई घटना होने से इंकार कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं. साथ ही सीडब्ल्यूसी के सामने भी बच्ची की काउंसलिंग कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची केजी-2 की छात्रा है. वह स्कूल वैन से आना-जाना करती है. शनिवार दोपहर बच्ची स्कूल वैन से घर लौट रही थी. उस वक्त वैन में कई अन्य बच्चे भी सवार थे. वैन चालक ने एक स्थान पर वैन रोकी और दो बच्चों को उतारकर उनके घर के गेट तक छोडऩे के लिए चला गया. वह रोजाना दोनों बच्चों को गेट तक छोडऩे जाता है, जिसके चलते तीन से चार मिनट तक वैन खड़ी रहती है. चालक वापस लौटा और सभी बच्चों के साथ पांच साल की बच्ची को भी उसके स्टाप पर उतार दिया. बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया कि जब रास्ते में वैन खड़ी हुई थी, तभी एक अंकल आए और उसके साथ बैड टच किया. उसके बाद परिजन बच्ची को लेकर ऐशबाग थाने पहुंच गए और मामले की शिकायत की. काउंसलिंग में शिकायत से पलटी बच्ची डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही महिला अधिकारियों ने बच्ची की काउंसलिंग करनी शुरू की. इस दौरान बच्ची ने बैड टच करने वाली बात से इंकार कर दिया. बच्ची का कहना था कि मम्मी उसके साथ खेलती नहीं हैं, इसलिए उसने ऐसा बोला था. पुलिस ने जब वैन चालक को बुलाकर पूछताछ की तो उसने भी ऐसी किसी घटना से इंकार किया. बच्चे ने बताया कोई नहीं आया था घटना के समय वैन में चार-पांच अन्य बच्चे थे, जिनमें से सबसे बड़ा बच्चा 6 साल का है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वैन जब रास्ते में खड़ी थी, तब वैन के पास कोई नहीं आया था. बाकी कम उम्र वाले बच्चों ने भी इस प्रकार की कोई घटना नहीं बताई. सीडब्ल्यूसी करेगी काउंसलिंग पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर रोजाना कुछ मिनट के लिए वैन रुकती है, उसके पास ही किराना दुकान है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों के फुटेज चैक किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बच्ची की सीडब्ल्यूसी के सामने भी काउंसलिंग कराई जाएगी, ताकि एक्सपर्ट होने के सामने सही बात का पता चल सके. फिलहाल परिजनों ने इस मामलों में किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार किया है.