बागली: आदिवासी अंचल क्षेत्र शासकीय माध्यमिक विद्यालय कामठ खेडा में छात्र साईकिल वितरण कार्यक्रम समारोह आयोजित हुआ । कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि हमे निज जीवन अनुशासन प्रिय जीवन शैली को आत्मसात कर नियम पूर्वक उसका पालन करना चाहिए क्योंकि अनुशासन ही मानवीय जीवन की सफलता मुख्य आधार है। महा पुरुषो का जीवन यह प्रेरणा देता है ।की हम हर कार्य समय अनुसार करे ताकि हम वांछित सफलता प्राप्त कर सके ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष भाव सिंह भूरिया ने की विशेष अतिथि के रुप में सरपंच तेजसिंह ओसारी, संकुल प्राचार्य वासुदेव जोशी, हाई स्कुल प्रभारी प्राचार्य लोकेन्द्र परिहार ,जनशिक्षक योगेश तिवारी । सहित बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे । अतिथि उद्बोधन में शिक्षक परसराम पिंडोरिया कहा की प्रदेश शासन द्वारा संचालित समस्त शिक्षा नीतियों का क्रियान्वयन पारदर्शी, प्रामाणिक पर किया जा रहा है वर्तमान मे विधालय में 398 छात्र /छात्राए दर्ज है । साईकिल योजना के अंतर्गत विधालय में अध्यनरत साइकिल के लिए पात्र 26 छात्र /छात्राओं को साईकिल योजना का लाभ मिला हैं ।
विशेष अतिथि संकुल प्राचार्य वासुदेव जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की अक्षर आत्मा की सुंदरता का दर्पण होते है । अतः हमे प्रयास करते हुए हुए सुंदर लेखन का कार्य नियमित रूप से करना चाहिए व नियमित विधालय आना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही सबसे बड़ा शस्त्र होती हैं। इसके पूर्व संस्था प्रभारी परसराम पिडोंरिया, धावंडिया वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र टोंन्डर ओमप्रकाश यादव आवासीय बालिका छात्रावास की संचालिका ललिता पाटीदार, सहायक संचालिका अनिता शुक्ला ने परंपरा अनुसार अतिथियों एवं विधायक का सत्कार किया।स्कूली छात्राओं द्वारा आमंत्रित अतिथियों पर पुष्प वर्षा करते हुए परंपरा का निर्वाहन किया इस अवसर पर स्कूल परिसर में आर्कषक रंगोली बनाकर हमारी संस्कृति प्रदर्शित की इसी दौरान मंगल लोकगीत गाकर आयोजित कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। शिक्षक देवकरण चौहान, गुलाब वास्केल । इस दौरान मंजू वास्केल, श्रीमती राम कन्या पचौरिया , महेश कर्मा, प्रेमनारायण पाटीदार, राकेश बैरागी, मुकेश पाटीदार, उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अतिथि विद्वान राजेश तंवर द्वारा किया गया