इंदौर में पहली बार हो रहा वाईडेड स्लेब का इस्तेमाल

मुख्य कार्यपालिक अधिकारी ने किया योजनाओं का निरीक्षण
खराजना फ्लाय ओवर एक हिस्से पर 30 जून से पहेल शुरू होगा ट्रैफिक
इंदौर: इन्दौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी (सीईओ) आर.पी. अहिरवार द्वारा प्राधिकरण के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का सघन निरीक्षण किया गया.श्री अहिरवार ने बताया कि लवकुश चौराहे पर बने रहे फ्लाय ओव्हर में स्पेशल टाईप की तीन ऐसी स्लेब का निर्माण किया जा रहा है, जिसको इंजीनियरिंग की भाषा में वाईडेड स्लेब कहा जाता है. इस वाईडेड स्लेब के निर्माण से ब्रिज के नीचे एमआर-12 की ओर जाने वाले ट्रेफिक को अधिकतम क्लीयरेन्स लगभग 1 मीटर हाईट अतिरिक्त प्राप्त हो सकेगी. आपने बताया कि इस प्रकार की तकनीक का उपयोग इन्दौर प्रथम बार किया जा रहा है.

यहां यह उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे सभी ब्रिजों की डिजाईन लाईफ 100 साल से अधिक मानकर ही डिजाईन की है. आपने खजराना फ्लाय ओव्हर का निरीक्षण भी किया एवं प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. श्री अहिरवार ने 30 जून तक एक हिस्से में ट्रेफिक शुरू किया जाने के अपने संकल्प को दोहराया. निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी, कार्यपालन यंत्री राजेश कुमार महाजन एवं कपिलदेव भल्ला सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

सितंबर तक पूरे करें कार्य
श्री अहिरवार ने एम.आर.-10 स्थित आईएसबीटी का निरीक्षण किया. उक्त योजना को माह सितम्बर-2024 तक पूर्ण करने सख्त निर्देश देते हुए विभिन्न निर्माण एजेन्सीयों को माह सितम्बर-2024 तक समस्त कार्य पूर्ण कर सुनिश्चित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये. आपने बताया कि प्राधिकरण के इन निर्माण कार्यो में आगामी दिवसो में सघन वृक्षारोपण को एक अभियान के रूप में चलाया जाकर इन निर्माण स्थल पर खाली भूमि पर आवश्यक वृक्षारोपण किया जाएगा.

Next Post

गर्भवती माताओं की मृत्यु दर को कम करें

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एनआरसी को पूरी दक्षता के साथ संचालित करें संभागायुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश इंदौर:संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज इंदौर संभाग के सभी ज़िलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जन की बैठक लेकर […]

You May Like