नवभारत न्यूज
रीवा, 11 अगस्त, रीवा में नशे की हालत में एसएएफ जवान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो देर रात ऑटो चालक को परेशान कर रहा है. वीडियो में ऑटो चालक बता रहा है कि एसएएफ जवान नशे की हालत में जबरन उसके ऑटो पर बैठ गया, फिर उससे शहर के चक्कर लगवाए. जो इतना नशे में है कि यह भी बता भी नहीं पा रहा है कि उसे जाना कहां है. बार-बार एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए ऑटो में बैठ रहा है. किसी भी हालत में वह ऑटो से उतरने को तैयार नहीं है. जिस वजह से ऑटो चालक काफी परेशान हुआ. जबकि उसे किसी जरूरी काम से तत्काल घर जाना था. वायरल वीडियो कब का है अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. रविवार दोपहर वीडियो जमकर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने से खाकी एक बार फिर शर्मशार हुई है. वीडियो सिविल लाइन थाने के सामने का बताया गया है. बताया गया कि शराबी आरक्षक एसएएफ में पदस्थ है जो रीवा जिले की पुलिस लाइन के समीप बैरेक नंबर दो में ग्वालियर की एसएएफ टुकड़ी में तैनात है. आरक्षक का नाम प्रकाश तिवारी है. जांच के निर्देश दिये गये है.