महाराष्ट्र में मनसे ने जारी की 15 उम्मीदवारों की सूची

मुंबई, (वार्ता) श्री राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शनिवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की।

पांचवीं सूची की घोषणा मनसे नेता अविनाश अभ्यंकर ने की। पार्टी ने पनवेल से योगेश चिली, खामगांव से शिवशंकर लगार, अक्कलकोट से मल्लिनाथ पाटिल, सोलापुर सिटी सेंट्रल से नागेश पासकांति, जलगांव जामोद से अमित देशमुख, मेहकर से बैय्यासाहेब पाटिल,गंगारेड़ से रूपेश देशमुख, उमरेड से शेखर डुंडे, फुलंबरी से बालासाहेब पत्रिकर, परांडा से राजेंद्र गपत, उस्मानाबाद से देवदत्त मोरे, कटोल से सागर दुधाबे, बीड से सोमेश्वर कदम, श्रीवर्धन से श्रीधर पोपेरे और राधानगरी से युवराज येदुरे को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सूची के साथ, मनसे ने अब तक 78 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

Next Post

इजरायली हमले का जवाब देने का अधिकार है उसके पास - ईरान

Sun Oct 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संयुक्त राष्ट्र, 27 अक्टूबर (वार्ता) ईरान इजरायल के हमले का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है। यह बात संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन द्वारा प्रकाशित एक पत्र में कही गयी है। ईरानी विदेश मंत्री के […]

You May Like