*टीलाॅजी रेस्टोरेंट पर फिल्मी स्टाइल में चलाई थी गोलियां*
ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र में गोविंदपुरी स्थित बाल संप्रेक्षण गृह की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, यहाँ रह रहा एक बाल अपचारी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए भाग गया, घटना के समय स्टाफ मौजूद था लेकिन कोई उसे पकड़ नहीं पाया, थाटीपुर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कुछ समय पूर्व गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित टीलाॅजी रेस्टोरेंट पर फिल्मी स्टाइल में गोलियां चलाई गई थी, दो आरोपियों ने रेस्टोरेंट में सिगरेट पीते हुए प्रवेश किया था और अवैध हथियारों से फायरिंग की थी मैनेजर ने काउंटर के नीचे झुककर अपनी जान बचाई थी, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों ही भिंड जिले के रहने वाले हैं, पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो दोनों नाबालिग निकले थे, जिसके बाद इन्हें बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था, इन्हीं में से एक आज मौका देखकर भाग निकला, सीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि फरार हुए बाल अपचारी की तलाश की जा रही है उसके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है जल्दी ही उसे पकड़ लिया जायेगा। गौरतलब है कि बाल संप्रेक्षण गृह से बाल अपचारी का भागना कोई नई बात नहीं है पहले भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं।