एथलीड गोवा इंडियन आयल टीटी के फाइनल में

चेन्नई, (वार्ता) हरमीत देसाई के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने गुरुवार को इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 में पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने शुरुआती बढ़त हासिल की जब मिहाई बोबोसिका ने पहले पुरुष एकल में 2-1 (11-8, 11-7, 7-11) की जीत के साथ अल्वारो रॉबल्स के इस सीजन के अपराजित अभियान को समाप्त किया।

यांगजी लियू, जिन्हें बाद में टाई का विदेशी खिलाड़ी घोषित किया गया, ने पहले महिला एकल में विश्व की 25वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा पर 2-1 (4-11, 11-7, 11-4) से जीत दर्ज करके गत विजेता की बढ़त को मजबूत किया।

मनिका और अल्वारो की स्टार जोड़ी ने हालांकि मिश्रित युगल मैच में एथलीड गोवा चैलेंजर्स की यांगजी और हरमीत की जोड़ी को 2-1 (11-10, 11-7, 9-11) से हराकर पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स के लिए अंतर को एक अंक तक कम कर दिया।

दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हरमीत ने दूसरे पुरुष एकल में युवा जीत चंद्रा को 3-0 (11-5, 11-9, 11-8) से हराकर गत विजेता के लिए जीत की स्थिति बना दी। हरमीत को उनके प्रयास के लिए मुकाबले का भारतीय खिलाड़ी चुना गया।

 

Next Post

प्रो पंजा लीग का दूसरा सीजन चार अक्टूबर से

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई (वार्ता) प्रो पंजा लीग के चार से 20 अक्टूबर तक चलने वाले दूसरे सीजन में देशभर से आयी छह टीमों में कुल 180 आर्म-रेसलर्स शामिल होंगे। इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए पुरुष, महिला और दिव्यांग वर्ग […]

You May Like