शराब के नशे में नाहरखेडा में मारपीट, घटना में एक की मौत

हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर दिनभर चला घटनाक्रम, 3 आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज

 

सुसनेर, 20 जुलाई. शराब के नशे में विवाद और शुक्रवार की रात्रि में मारपीट के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. शनिवार को मामलें में हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाया. यहां मृतक का पीएम होने के बाद भी परिजन व ग्रामीणों द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग पर अडे रहे. दोपहर में पुलिस ने दर्ज की गई शिकायत में 3 आरोपियों पर नए कानून के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. उसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए गांव गए.

बता दें कि इस मामले में मृतक के पुत्र जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को रात में दोषियों पर कार्रवाई को लेकर थाने पहुंचने पर एएसआई गोविंद सिंह सारसवत के द्वारा बदसूली करते हुए थाने से बाहर निकाल दिए जाने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एक शिकायती आवेदन सीएएपी मोतीलाल कुशवाह को दिया.जानकारी के अनुसार ग्राम नाहरखेंडा 3 लोगों द्वारा शराब पीकर लोकेंद्र सिंह पिता मेहरबान सिंह के साथ मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने गए लोकेंद्र सिंह के बडे पापा होकम सिंह भी घायल हो गए थे. इनके द्वारा पूर्व में भी पीडि़तों के साथ विवाद किया था. इसकी शिकायत लेकर जितेंद्र सिंह, होकम सिंह आदि थाने पहुंचे थे. पुलिस ने घटना के बाद दोषियों पर कार्रवाई को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई. यहीं नहीं एएसआई गोविंद सिंह ने तो इन्हें थाने से बाहर कर दिया. इस बीच घटना के बाद से सदमें में आए होकम सिंह की तबीयत बिगड गई. परिजन होकम सिंह को डॉक्टरों के पास लेकर आए बाद में आगर लेकर जाते समय होकम सिंह की मौत हो गई.

 

दोपहर तक चला घटनाक्रम…

होकम सिंह की मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की. किंतु पुलिस मामलें में पहले ही आरोपियों पर मारपीट कर प्रकरण होने की बात कहती रही. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही. इस बीच सामाजिक संगठन करणी सेना सहित समाज के वरिष्ठों के सिविल अस्पताल पहुंचने पर मामला और गरमा गया. इस मामलें में जनप्रतिनिधीयों ने भी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की. मामला बढ़ते देख सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार विजय कुमार सेनानी, थाना प्रभारी गगन बादल आदि प्रशासनिक अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंचे तथा परिजनों को समझाईश दी. लेकिन परिजन हत्या का प्रकरण दर्ज होने पर अडे रहे. पुलिस ने मामलें में 3 लोगों पर शुक्रवार की रात्रि में विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज किया था. दोपहर में पुलिस ने धारा 103 और बढाई है.

 

तीन डॉक्टरों की पैनल ने किया पोस्टमार्टम

 

मामले में गंभीरता के चलते मृतक होकम सिंह को सिविल अस्पताल सुसनेर के तीन डॉक्टरों की पेनल ने पोस्टमार्टम किया. इस पैनल में डॉ.नीलम जैन, डॉ. अखिलेश कुमार बागी एवं डॉ. सुयश भारद्वाज शामिल थे, जिनके सामने पोस्ट मार्टम किया गया.

 

इनका कहना है

ग्राम नाहरखेडा में शुक्रवार की रात में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 लोगों पर मारपीट सहित हत्या का प्रकरण दर्ज किया है.आरोपी अभी फरार है. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

– गगन बादल, थाना प्रभारी सुसनेर

Next Post

एक लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्ती आदि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये प्रदेशभर में संचालित महाअभियान में अब तक एक लाख 18 हजार 530 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। आधिकारिक जानकारी […]

You May Like