इंदौर को वाटर प्लस का फिर से दर्जा दिलाने के लिए महापौर ने ली बैठक
12 मानकों पर खरा उतरने के लिए की गई तैयारी पर चर्चा कर निर्देश दिए
इंदौर: नगर निगम मुख्यालय पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता बैठक की गई,बैठक में जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित हुए.दरअसल महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इंदौर को वाटर प्लस शहर का फिर से दर्जा प्राप्त करने के लिए, शहर ने 12 मानकों पर खरा उतरने के लिए की गई तैयारी पर चर्चा कर निर्देश दिए गए, जिसमें सीवेज के पानी को ट्रीटमेंट के बाद ही नदी-नालों में छोड़ने और खुले सीवेज को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
साथ ही शहर में 128 कुएं और बावड़ियों की सफाई के साथ आउट फॉल बंद करने के लिए कार्यों के साथ चैनल सफाई जैसे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. महापौर ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें. उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणामों में इंदौर को भारत का पहला वाटर प्लस शहर घोषित किया गया था.
तैयारी के मुख्य बिंदु
खुले सीवेज को खत्म करना, ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की गुणवत्ता, जल संरक्षण,
जागरूकता, निगरानी, नदी-नालों की सफाई, प्रशिक्षण, मीटरिंग, शिकायतों का निवारण, 24 घंटे जलापूर्ति, अवैध कनेक्शन पर रोक