युवक कैसे गिरा टैंकर के नीचे, तीन दिन बाद भी नहीं पता चला

मामला गेर में हुई मौत का
ड्रोन कैमरे, पुलिस की तेज नजर से कैसे चुक गया हादसा

इंदौर:रंगपंचमी की गेर के दौरान राजबाड़ा पर टैंकर के नीचे आकर एक युवक की मौत हो गई थी. हादसे के वक्त राजबाड़ा पर हजारों युवा मौजूद थे और पुलिस का मंच भी चौराहे पर लगाया गया था. ड्रोन कैमरे, पुलिस की तेज नजर से हादसा कैसे चूक गया यह स्पष्ट नहीं हो सका. गेर में यह घटना टैंकर के नीचे गिरने से होने वाली मौत का पहला मामला बनकर रह गई है.

रंग पंचमी के दिन गेर देखने गए रुकमणि में रहने वाले सन्नी मोरे, जो प्राइवेट नौकरी करता था, अपने चार-पाँच दोस्तों के साथ गेर में शामिल होने आया था. वह बार-बार टैंकरों के पास से निकल रहा था, और खजूरी बाजार के पास अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने उसे टैंकरों से दूर रहने की चेतावनी दी थी. बावजूद इसके कुछ देर बाद वह फिर से टैंकर के पास पहुंच गया. राजबाड़ा पर पहुँचते ही धक्का-मुक्की में वह टैंकर के पिछले पहिए के नीचे आ गया. भीड़ के कारण उस पर ध्यान नहीं दिया जा सका, लेकिन टैंकर चालक ने महसूस किया कि कुछ टैंकर से टकराया है.

टैंकर रुकवाकर जब उसने देखा, तो युवक पहिए के नीचे पड़ा था. उसे तत्काल भीड़ ने पहिए के नीचे से निकाला और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात यह है कि ड्रोन कैमरों के जरिए पूरे गेर पर निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन कैमरे में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मृतक युवक को भीड़ ने धक्का दिया या वह खुद गिरा. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है. गैर के दौरान 15 से अधिक लोग घायल हुए थे और 40 से अधिक हुड़दंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है

Next Post

छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत

Sat Mar 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: माधौगंज थाना क्षेत्र के लक्कड़खाना निवासी 42 वर्षीय रामकुमार गोस्वामी 50 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।18 फरवरी को घर पहुंचे रामकुमार की रात में अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत एमएच अस्पताल ले […]

You May Like

मनोरंजन