छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत

ग्वालियर: माधौगंज थाना क्षेत्र के लक्कड़खाना निवासी 42 वर्षीय रामकुमार गोस्वामी 50 दिन की छुट्टी पर घर आए थे।18 फरवरी को घर पहुंचे रामकुमार की रात में अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें तुरंत एमएच अस्पताल ले गए। कुछ घंटों के उपचार के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Next Post

वकीलों ने रेड रिबन बांधकर किया प्रदर्शन

Sat Mar 22 , 2025
हाईकोर्ट परिसर में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति लगने पर हाईकोर्ट परिसर में दोनों गुटों के वकीलो ने किए प्रदर्शन ग्वालियर: नवनिर्मित हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का विवाद गहराता जा रहा है। एक तरफ बार एसोसिएशन ने मूर्ति लगाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, मूर्ति […]

You May Like