पत्नी को जलाने पर पति को सजा

सागर। पत्नी को जलाने वाले आरोपी पति महेन्द्र पटैल को भा.द.वि. की धारा- 307 भादवि के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम. के. शर्मा की अदालत नेे दंडित किया है। मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक दीपक भंडारी ने की ।

घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनॉक 18.02.2024 को फरियादी महिला नीतू पटैल को जली हुई अवस्था में बर्न वार्ड बी.एम.सी. अस्पताल सागर में भर्ती किया गया था , जहॉ पर पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ करने पर पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पति महेन्द्र पटैल के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे जिसे मैं संबंध खत्म करने के लिये बार-बार रोक रही थी लेकिन पति ने बात नहीं मानी और वह हमेशा उससे लड़ता झगड़ता रहा, घटना दिनांक को आरोपी महेन्द्र पटैल द्वारा कमरे में रखी स्प्रिट की बॉटल उठाकर महिला के ऊपर डाल दी एवं गैस चूल्हे से लाईटर उठाकर जान से मारने की नियत से आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी । विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये। थाना-मोतीनगर द्वारा धारा 307 भा.दं.सं. के अंतर्गत आरोपी महेन्द्र पटैल के विरूद्ध विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। जहॉ विचारण उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम.के. शर्मा जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया।

Next Post

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब तक रोपवे के निर्माण को मंजूरी

Wed Mar 5 , 2025
नयी दिल्ली, 05 मार्च (वार्ता) सरकार ने पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड में स्थिति तीर्थ स्थल बाबा केदारनाथ तथा सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को रोपवे की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कुल 6811 करोड रुपए की लागत की दो परियोजनाओं के निर्माण […]

You May Like