– यात्रियों और स्थानीय निवासियों को मिलेगा लाभ.
वेकंट विजय
भोपाल, 20 जुलाई. रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए स्वादिष्ट भोजन पहुंचाने रेल कोच रेस्टारेंट शुरु किया जा रहा है. नागपुर डिवीजन द्वारा संचालित यह बैतूल और आमला स्टेशन पर खुलेगा. इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन ने उक्त दोनों स्टेशनों पर जगह चिन्हित कर दिया है. वही भोपाल मंडल में बंद हो चुके इन रेस्टारेंटों को पुन: शुरू करने की कवायद रेलवे प्रशासन ने शुरू कर दी है.
रेलवे का ड्रीम प्रोजेक्ट रेल कोच रेस्टारेंट, यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. इसमें रेलवे कोच के अंदर बैठकर खाना खाने का अलग ही आनंद आता है. अंदर बैठे लोगों को ऐसा महसूस होता है कि ट्रेन चल रही है. खिड़कियों पर जंगल- पहाड़, शहर दिखने के वीडियो चलते दिखते हैं.
मध्य रेल नागपुर मंडल के जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि जल्द ही नागपुर मंडल की सीमा में स्थित बैतूल और आमला छह स्टेशनों पर ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’ शुरू कर रहे है. ये अनोखे भोजनालय ट्रैक पर लगे संशोधित कोचों में स्थापित किए जाएंगे, जो भोजन करने वालों के लिए एक नया माहौल प्रदान करेंगे. ये रेस्टोरेंट चुने गए स्टेशन अजनी, वर्धा, आमला, बैतूल, चंद्रपुर और बल्लारशाह में अनुबंध ई-नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से दिए जाएंगे।
40 लोग एकसाथ कर सकते भोजन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेल कोच रेस्टोरेंट, रेल पर लगा एक संशोधित कोच है, जिसे एक विशिष्ट रेल-थीम वाले माहौल के साथ बढिया भोजन का अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 40 से अधिक लोग बैठ सकते हैं, जो भोजन करने वालों के लिए एक यादगार माहौल प्रदान करता है. इन कोचों के अंदरूनी हिस्सों को सजाया गया है, जिससे मेहमान खुद को अनूठे माहौल में डुबो सकें. रेलवे स्टेशनों पर यात्री संख्या को बढ़ाने और अभिनव सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों का हिस्सा है. इस पहल से स्टेशनों पर अधिक आगंतुकों को आकर्षित करने की उम्मीद है, जिससे उन्हें एक विशिष्ट और आनंददायक भोजन का अनुभव मिलेगा.
बॉक्स – भोपाल मंडल में दोबारा रेस्टारेंट शुरू करने की कवायद
पमरे भोपाल मंडल में बंद रेस्टारेंट को दोबारा शुरु करने जा रहा है. मंडल के लगभग आधा दर्जन स्टेशनों भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम, बीना, गुना आदि स्टेशन पर इन्हें शुरू करने रेलवे ने पुन: टेंडर जारी किया है. पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जारी है. उल्लेखनीय है कि दो साल पहले मंडल ने रेल कोच रेस्टारेट भोपाल, इटारसी, बीना, गुना आदि स्टेशनों पर शुरू कर चुकी थीे, पर ठेका लेने वाली कंपनी को नुकसान होने पर दिसबंर में इसे बंद कर दिया है. अब पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल ने पुन: इन रेस्टारेंटों को शुरू करने पुन: टेंडर मंगाया है.
—-