० धनतेरस पर बाजार में आज होगी धनवर्षा, ग्राहकों को रिझाने दुल्हन की तरह दुकानों को सजाया गया
नवभारत न्यूज
सीधी 28 अक्टूबर। धनतेरस पर खरीदी के लिये कल मंगलवार को उमडऩे वाले ग्राहकों की भीड़ को लेकर दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। धनतेरस पर सबसे ज्यादा उत्साहित सोना-चांदी, एवं मोबाइल आदि के कारोबारी हैं।
धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये ग्राहक भी हर साल की तरह इस साल भी धनतेरस पर भारी खरीदी करने की तैयारी में कई दिनों से जुटे हुए हैं। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर बर्तन एवं जेवरों की खरीदी करने पर पूरे साल धन की देवी का आशीर्वाद मिलता है। वैभव एवं समृद्घि की मनोकामना के साथ ग्राहक बड़े पैमाने पर धनतेरस को खरीदी करते हैं। धनतेरस पर सभी परिवार अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार खरीदी करने में दिलचस्पी लेते हैं। सम्पन्न परिवारों की रूचि जहां ज्वेलरी की खरीदी में रहती है वहीं मध्यम परिवार के लोग भी चांदी के सिक्के एवं सामान्य जेवर खरीदते हैं। ग्राहकों की सबसे ज्यादा भीड़ धनतेरस पर मोबाइल खरीदी के लिये भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उमड़ेगी। धनतेरस पर इन व्यवसाईयों में भी काफी उत्साह में हैं। दुकानों के बाहर भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये नये माडल के मोबाइलों को कई दिनों से प्रदर्शित किया जा रहा है। धनतेरस पर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, ओवन, सेटेलाइट एलसीडी, सिलाई मशीन, मोबाइल, सिम, समेत अन्य सामानों की मांग अच्छी होने की उम्मीदें व्यवसायी लगाये हुए हैं। ग्राहकों को अपनी दुकानों में आकर्षित करने के लिये कई स्थानों पर छूट एवं ईनाम के बैनर भी लगाये गये हैं।
यह माना जा रहा है कि धनतेरस पर सर्वाधिक बिक्री ज्वेलरी, स्मार्ट फोन की होने वाली है। इसके लिए ज्यादातर लोग प्रतिष्ठान में पंूछतांछ भी कई दिनों से कर रहे थे। कई लोगों द्वारा अपनी मनपसंद की ज्वेलरी एवं मोबाइल खरीदी के लिए एडवांस में बुकिंग भी कराये हुये है। इस वजह से काफी संख्या में लोग सामानों की खरीदी करने के लिए धनतेरस को आयेंगे।
००
फैन्सी ज्वेलरी एवं नये माडल के मोबाइल की ज्यादा डिमांड
चर्चा के दौरान व्यवसाइयों का कहना था कि धनतेरस पर फैन्सी ज्वेलरी एवं नये मॉडल के मोबाइल की सर्वाधिक डिमांड है। इसके लिये कई दिनों से कुछ ग्राहक प्रतिष्ठान में आकर पूंछतांछ भी कर रहे थे जिससे धनतेरस पर उनको खरीदी करने में सुविधा मिले। ग्राहकों की डिमांड के अनुसार फैन्सी ज्वेलरी का बड़ा स्टॉक प्रतिष्ठानों में रखा गया है। जिससे ग्राहक अपनी मनपसंद फैन्सी ज्वेलरी की खरीदी उचित रेट पर कर सकें। वहीं मोबाइल के लेटेस्ट वर्जन के मॉडल भी प्रतिष्ठान के काउंटर में सजाये गये हैं जिससे भीड़-भाड़ होने के बावजूद ग्राहकों को अपनी पसंद का मोबाइल खरीदने में किसी तरह की दिक्कतें न हों। शहर के कुछ प्रतिष्ठान ग्राहकों की पसंद बने हुये हैं। इस वजह से इन प्रतिष्ठानों में धनतेरस को लेकर बम्पर स्टॉक मौजूद है।
०००००००००००००००००