चंबल संभागायुक्त श्री झा ने भिण्ड जिले की तहसील मेहगांव के एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय का किया औचक निरीक्षण

*भिण्ड 27 जुलाई 2024/*

 

राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत चंबल संभागायुक्त श्री संजीव कुमार ने शुक्रवार को भिण्ड जिले की तहसील मेहगांव के एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील न्यायालय में नामांतरण, बटवारा व समग्र ई-केवाईसी के प्रकरणों की जांच की गई। धीमी गति पर कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डे, एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा , एसडीएम गोहद श्री पराग जैन, तहसीलदार सहित अन्य आर.आई., पटवारी मोजूद थे।

चंबल आयुक्त श्री संजीव कुमार झा ने ई केवाईसी के लिए कैंप लगाकर पंचायत रोजगार सहायक, पटवारी को लक्ष्य की पूर्ति समय सीमा में करने के निर्देश दिए। अभिभाषिक संघ द्वारा समक्ष में निवेदन किया कि मेहगांव में सिविल न्यायालय व एसडीएम न्यायालय में काफी दूरी होने से न्यायालयीन प्रक्रिया में व्यवधान आता है, जिससे समय पर प्रकरणों की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है। इसके लिए एसडीएम कार्यालय को निर्मित नवीन भवन में शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया। जिस पर अधिकरियों ने अवगत कराया कि कार्यालय शीघ्र शिफ्ट किया जाएगा। अभिभाषिक संघ द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं पर नियम अनुसार कार्यवाही करने के कलेक्टर को निर्देश दिए।

Next Post

डायरिया के बढ़ते संक्रमण से अधिकारी रहे अलर्ट-शैलेन्द्र सिंह

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अपर कलेक्टर ने बैठक में दिये निर्देश सतना 27 जुलाई /मैहर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को जिले में डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक ली। बैठक में जिले […]

You May Like

मनोरंजन