पचमढ़ी मानसून मैराथन आज

– देशभर से 1100 से अधिक धावक पहुंचेंगे पचमढ़ी.

भोपाल, 20 जुलाई. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एमपीटीबी के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ द्वारा नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी में रविवार को पचमढ़ी मानसून मैराथन का छटवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है. इंदौर, भोपाल, नागपुर, मुंबई, नई दिल्ली, सहित देशभर से 1115 प्रतिभागी हिस्सा लेने के लिये पचमढ़ी पहुंच गए हैं.

यह मैराथन चार श्रेणियो में होगा, जिसमें 5, 10, 21 और 42 किलोमीटर में होगी. सभी दौड़ की शुरुआत एमपीटी ग्लेनव्यू से होगी, जिसको फ्लैग-ऑफ नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना एवं टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक विदिशा मुखर्जी करेंगी.

——

Next Post

किसान नेता राणा के बेटे धर्मवीर की गोली मारकर हत्या

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ब्रेकिंग ग्वालियर। डबरा में वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र सिंह राणा के बेटे धर्मवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण लव मैरिज बताया जा रहा हे। क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। Total 0 Shares […]

You May Like