जबलपुर, भोपाल, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जबलपुर में ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र का लोकार्पण भी किया। इसी भवन में रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव आयोजित की जा रही हैं। समारोह के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद सिंह पटेल, चैतन्य कश्यप एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में निवेशक भी उपस्थित रहे।
कॉन्क्लेव के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने छिंदवाड़ा में 15 यूनिट्स का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के औद्योगिक विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।