शिमला, 19 जुलाई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बघाल में रॉयल्स स्पोर्ट्स क्लब बघाल द्वारा आयोजित प्रथम स्वर्गीय नरिंदर पुंटा मेमोरियल पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि वॉलीबॉल खेल ऊपरी शिमला की पहचान है।
उन्होंने रॉयल्स स्पोर्ट्स क्लब बघाल की पहल की सराहना की तथा प्रतियोगिता के सफल समापन के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय नरेंद्र पुंटा की याद में आयोजित किया जा रहा है।
उन्हें नेक इंसान के साथ अच्छे व्यक्तित्व के रूप में
रॉयल्स स्पोर्ट्स क्लब बघाल द्वारा आयोजित प्रथम स्वर्गीय नरिंदर पुंटा मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुजारली नंबर-4 की टीम ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच सीबीसी कठासू एवं पुजारली नंबर- 4 के बीच हुआ, जिसमे पुजारली नंबर-4 की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 42 हजार का नकद इनाम एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया, वही उप विजेता टीम को 21 हजार रुपए एवं ट्राफी से सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल पुजारली नंबर-4 एवं कडीवन के बीच हुआ, जिसमे पुजरली नंबर 4 विजेता रही।
वही दूसरा सेमीफाइनल मैच सीबीसी कठासु एवं नंदपुर के बीच हुआ, जिसमे सीबीसी कठासु की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता में अक्षय कापटा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, जिन्हे 31 सौ रुपए से सम्मानित किया गया।
वहीं आयुष शर्मा बेस्ट लाइब्रो, सौरभ कलांटा बेस्ट सेटर, विपिन नेगी बेस्ट अटैकर एवं वंशज नेप्टा बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर को क्रमशः 21सौ रुपए से सम्मानित किया गया।
शिक्षा मंत्री ने रॉयल स्पोर्ट्स क्लब बघाल को 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।