चोटिल बेन सीयर्स भारत दौरे से बाहर

वेलिंग्टन 15 अक्टूबर (वार्ता) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स घुटने में लगी चोट कारण भारत दौरे से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अनकैप्ड तेज गेंदबाज जेकब डफी को टीम में जगह दी गई है।

सीयर्स को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान अभ्यास के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी और उनका न्यूजीलैंड में स्कैन हुआ था। इस कारण वह टीम के साथ भारत भी नहीं आए थे। चिकित्सकों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। सीयर्स की जगह डफी को टीम शामिल किया गया है।

डफी न्यूजीलैंड के लिए सीमित ओवर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 299 विकेट लिये हैं।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “हम बेन (सीयर्स) के बाहर होने पर निराश तो हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन शुरुआत की थी। वह हमारे लिए एक बेहतरीन तेज गेंदबाजी विकल्प हैं। हालांकि यह तय नहीं है कि वह कब तक बाहर रहेंगे, लेकिन हम उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की उम्मीद करते हैं। साथ ही साथ यह जेकब (डफी) के लिए भी एक बड़ा मौका हैं।”

 

Next Post

ओबीसी महासभा व यादव समाज संगठन ने असवार थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: ओबीसी महासभा एवम यादव समाज संगठन द्वारा असवार थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। एफआईआर दर्ज करने तक धरना देने पर अड़े ओबीसी नेता दो घण्टे के धरने के बाद मुकदमा कायम होने के […]

You May Like