जम्मू 18 जुलाई (वार्ता) सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों पर गोलीबारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज तड़के दो संदिग्धों को देखा और उन पर गोलियां चलायी तथा आसपास की चौकियों को भी अलर्ट किया। सेना और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।